गाजीपुर
परिवार परामर्श केंद्र में मध्यस्थता से सुलझा दंपति विवाद
गाजीपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में महिला सहायता प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केंद्र, गाजीपुर ने गुरुवार को पारिवारिक विवादों के निस्तारण के लिए सुनवाई की। इस दौरान पति-पत्नी के बीच चल रहे 11 मामलों को सुना गया। इनमें से एक दंपति, जो लंबे समय से अलग रह रहा था, को मध्यस्थता के माध्यम से आपसी सहमति से एकजुट किया गया, जिससे उनकी विदाई खुशहाल माहौल में संपन्न हुई।
इसके अलावा, तीन मामलों में आपसी सहमति बनने के बाद केस बंद कर दिए गए, जबकि तीन अन्य मामलों में कानूनी सलाह प्रदान कर पत्रावली समाप्त कर दी गई। वहीं, चार मामलों में मध्यस्थता सफल न होने पर अगली सुनवाई की तिथि तय की गई।
इस प्रक्रिया में काउंसलर कमरूद्दीन, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी शशि सिंह, उप निरीक्षक शशिधर मिश्रा, महिला आरक्षी रोली सिंह, संध्या और महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।