गाजीपुर
परिवार परामर्श केंद्र में 34 शिकायतें प्राप्त, 11 मामलों में सुलह
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के कुशल निर्देशन में महिला सहायता प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी के 34 पारिवारिक विवादों की सुनवाई हुई। मध्यस्थता के माध्यम से 11 मामलों में दंपतियों ने गिले-शिकवे भुलाकर आपसी सहमति से सुलह कर ली और विदाई हो गई।
वहीं, 14 मामलों में मध्यस्थता असफल रही, जिससे विधिक कार्रवाई की अनुशंसा के साथ पत्रावली बंद कर दी गई। 7 मामलों में विवाद हल हो जाने पर केस निस्तारित कर दिया गया, जबकि शेष प्रकरणों में मध्यस्थता न होने के कारण अगली तिथि निर्धारित की गई।
इस प्रक्रिया में विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथ राम, कमरूद्दीन, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी शशि सिंह, उपनिरीक्षक शशिधर मिश्रा, महिला आरक्षी रोली सिंह, आरक्षी शिव शंकर यादव, महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।