गाजीपुर
परिवार परामर्श केंद्र में एक का पुनर्मिलन, नौ मामलों की सुनवाई

गाजीपुर । पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन में गुरुवार को परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी के विवाद से जुड़े कुल 9 मामलों की सुनवाई हुई। इस दौरान, लंबे समय से विवादित चल रहे एक परिवार के बीच मध्यस्थता के माध्यम से समझौता कराया गया, जिससे दोनों पक्षों ने राजी-खुशी एक-दूसरे को अपनाते हुए विदाई ली।
इसके अलावा, दो मामलों में पारिवारिक विवाद सुलझने के बाद पत्रावली को बंद कर दिया गया। वहीं, तीन प्रकरणों में कानूनी सुझाव देकर उनका निस्तारण किया गया। शेष तीन मामलों में मध्यस्थता न हो पाने के कारण अगली सुनवाई की तिथि तय की गई।
इन मामलों के निस्तारण में महिला सहायता प्रकोष्ठ और परिवार परामर्श केंद्र की अहम भूमिका रही। इस कार्यवाही में कमरूद्दीन, विक्रमादित्य, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी शशि सिंह, उप निरीक्षक शशिधर मिश्रा, महिला आरक्षी रागिनी चौबे, महिला आरक्षी संध्या और महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी ने सक्रिय योगदान दिया।