वाराणसी
परिवहन विभाग घर-घर जाकर वसूलेगा बकाया टैक्स
वाराणसी। परिवहन विभाग ने कॉमर्शियल वाहनों से बकाया टैक्स वसूलने के लिए एकमुश्त समाधान योजना शुरू की है। इस संबंध में परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने आरटीओ अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की और निर्देश दिए कि परमिट विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर बकाया टैक्स वसूलें।
बैठक में आयुक्त ने कार्यालय में बाहरी लोगों के अनधिकृत प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाने की हिदायत दी। उन्होंने प्रवर्तन दल से लक्ष्य वसूली की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी।
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
एआरटीओ (प्रशासन) सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि योजना के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है और इसके फायदे बताए जा रहे हैं। बकाया टैक्स वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर संबंधित कर्मचारी से रिपोर्ट तलब की जाएगी।
जागरूकता और वसूली अभियान शुरू
योजना के तहत परमिट विभाग के कर्मचारियों को विशेष रूप से बकाया वसूली में लगाया गया है। वे घर-घर जाकर बकाया टैक्स जमा करेंगे। परिवहन विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि वे योजना का लाभ उठाएं और जल्द से जल्द अपना बकाया टैक्स जमा करें।