वाराणसी
परिनिर्वाण दिवस पर प्रेमनाथ सरस्वती (स्फोटायन महाराज) को भक्तों ने किया याद
वाराणसी। जनपद के मलदहिया क्षेत्र में स्थित सिंह मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर के सिंह निकेतन के चौथे तल पर शनिवार को प्रेमनाथ सरस्वती (स्फोटायन महाराज) के 18वें परिनिर्वाण दिवस पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संरक्षक डॉक्टर सत्येंद्र पाठक तथा संचालक सच्चिदानंद पाठक रहे।

18वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर प्रमुख रूप से अंशु सिंह, अंजू सिंह, निर्मला मिश्रा, अनीता देवी, गीता सिंह, विनय दुबे, माया सिंह, शिवकुमारी देवी, अजय सिंह, शिवानंद तिवारी, दूधनाथ, अवधेश मिश्रा समेत अन्य गणमान्य शामिल रहे।

बता दें कि, प्रेमनाथ सरस्वती (स्फोटायन महाराज) ने 2006 में शरीर छोड़ दिया था। वह मूल रूप से जौनपुर जिले के केराकत क्षेत्र में स्थित अहन देवकली गांव के थे। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व उस समय चहुंओर चर्चा में था। तब से लेकर आज तक उनके भक्त हमेशा उन्हें याद करते हैं।
