मिर्ज़ापुर
परिणय सूत्र में बंधे 153 जोड़े

योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाएं –
मिर्जापुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले का वृहद कार्यक्रम जवाहर नवोदय विद्यालय, पटेहराकला के खेल मैदान में आयोजित किया गया। इस मेगा इवेंट में जनपद के विभिन्न विकास खंडों और नगर निकायों से कुल 153 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इनमें अनुसूचित जाति के 118, अन्य पिछड़ा वर्ग के 31, अल्पसंख्यक वर्ग के 2, और सामान्य वर्ग के 2 जोड़े शामिल रहे।
वरिष्ठ अतिथियों ने दिया आशीर्वाद
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक मझवां सुचिस्मिता मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, और जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल उपस्थित रहे। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने नवदम्पतियों को आशीर्वाद दिया और सुखमय जीवन की कामना की।

सरकार की योजना गरीबों के लिए मील का पत्थर
विधायकों और जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। यह योजना उन माता-पिताओं को सहारा देती है, जो आर्थिक कठिनाइयों के कारण अपनी बेटियों का विवाह नहीं कर पाते।
योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाएं
कार्यक्रम में प्रत्येक जोड़े के विवाह पर 51,000 रुपये की सहायता प्रदान की गई।
35,000 रुपये दाम्पत्य जीवन की स्थापना के लिए सीधे कन्या के बैंक खाते में जमा।
10,000 रुपये कपड़े, बिछिया, पायल और सात बर्तनों के लिए।
6,000 रुपये विवाह आयोजन के लिए पंडाल, भोजन, फर्नीचर, और अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च।
उपहार और प्रमाण पत्र वितरित
नवदम्पतियों को विवाह प्रमाण पत्र और गृहस्थ जीवन के लिए आवश्यक सामग्रियां दी गईं। अतिथियों ने कहा कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए वरदान है और समाज में समानता व समरसता को बढ़ावा देती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला समाज कल्याण विभाग, ब्लॉक स्तर के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन का विशेष योगदान रहा।