Connect with us

आजमगढ़

प्रधानाध्यापिका ललिता यादव को नम आंखों से दी विदाई, शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान

Published

on

आजमगढ़। प्राथमिक विद्यालय हरखपुरा में आज दिनांक 09 अप्रैल दिन बुधवार को एक भव्य शिक्षक सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामबचन यादव ने की, जबकि संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक उदय राज यादव ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साधु यादव ने प्रधानाध्यापिका ललिता यादव की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि “शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता, वह जीवनभर समाज को ज्ञान से आलोकित करता रहता है।” उन्होंने ललिता यादव के योगदान को प्रेरणादायक बताया।विकास गुप्ता, मंत्री – उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने समारोह में पधारे समस्त शिक्षकों, अभिभावकों एवं अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सिंह सहित कमलेश यादव, वरुणकांत यादव, नीरज यादव, आलोक सिंह, प्रदीप यादव, अजीत सिंह, चंद्र कौशिक सिंह, संजय यादव, दिग्विजय मिश्रा, रीना यादव, पुष्पा यादव, किरण यादव, डॉ. अर्चना सिंह, उमेश मिश्रा, अवधेश पटेल समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

सभी ने उपहार एवं पुष्प भेंट कर प्रधानाध्यापिका ललिता यादव व रामकिशन जी को नम आंखों से विदाई दी।अपने विदाई संबोधन में ललिता यादव ने सभी के प्रति आभार जताया और कहा कि शिक्षक के रूप में उन्होंने सदैव समर्पण भाव से कार्य किया। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अत्यंत सराहनीय रहा, जिसकी भरपाई करना आसान नहीं होगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa