चन्दौली
पदुमनाथपुर में सड़क पर बह रहा सीवर का पानी, राहगीर परेशान
चंदौली। सकलडीहा विकास खंड के पदुमनाथपुर गांव में सीवर का गंदा पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में फैली दुर्गंध और जलभराव के कारण संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है, लेकिन शिकायतों के बावजूद ग्राम प्रधान इस ओर ध्यान नहीं दे रहे, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है।
सकलडीहा कस्बे से रेलवे स्टेशन जाने वाले इस मुख्य मार्ग से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं, जिनमें ट्रेन यात्री, ग्रामीण और बाहरी लोग शामिल हैं। मगर लंबे समय से सड़क पर बहते गंदे पानी के कारण लोगों को नारकीय स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। वाहन गुजरने पर यह पानी राहगीरों पर उछल जाता है, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ जाती है।
स्थानीय निवासी सुरेश, नारद और महेश का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। क्षेत्र में लगातार जलभराव रहने से आसपास रहने वाले लोगों को संक्रामक बीमारियों का डर सता रहा है। इस संबंध में बीडीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया है और यदि लापरवाही जारी रही तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।