Connect with us

गोरखपुर

पत्रकार सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद संगठन की विशेष बैठक सम्पन्न

Published

on

पत्रकार समाज का पहला स्तंभ : उपजिलाधिकारी केसरी नंदन तिवारी

गोरखपुर। सहजनवा तहसील के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के बुदहट में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद संगठन के तत्वावधान में पत्रकार सुरक्षा एवं सम्मान को लेकर एक विशेष बैठक व सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद गोरखपुर के जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने की, जबकि संचालन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा ने किया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सहजनवा केसरी नंदन तिवारी थे, जिन्होंने अपने करकमलों से क्षेत्र के सक्रिय पत्रकारों को पत्रकार परिचय कार्ड पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा, “कहने को पत्रकार देश का चौथा स्तंभ होता है, परंतु मेरे मत में पत्रकार ही राष्ट्र का पहला स्तंभ है। पत्रकार न केवल जनहित और समाजहित में कार्य करते हैं, बल्कि गरीब, असहाय, महिलाओं, बच्चों तथा शिक्षा जैसे विषयों पर प्रकाश डालकर समाज को सही दिशा प्रदान करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारिता केवल एक पेशा नहीं, बल्कि एक जनसेवा का संकल्प है। सत्य को निडरता से सामने लाने वाला पत्रकार समाज का वास्तविक प्रहरी होता है।

*विशिष्ट अतिथियों का प्रेरक संबोधन*

Advertisement

इस विशेष आयोजन में अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे जिन्होंने अपने उद्बोधन से कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।आनंद दुबे, प्रबंधक जेपी इंटरनेशनल स्कूल, ने शिक्षा और पत्रकारिता के गहरे संबंध पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकार समाज को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।  वहीं, डॉ. त्र्यंबक पांडे, वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट, ने कहा कि पत्रकार का काम केवल समाचार देना नहीं बल्कि समाज को स्वस्थ विचार देना भी है।

दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार देवता दिन गुप्ता ने कहा, “पत्रकार समाज का आईना होता है। जैसे आईना साफ होता है, वैसे ही पत्रकार की कलम भी निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए। पत्रकारिता का धर्म सत्य और न्याय के लिए संघर्ष करना है।”

वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्रनाथ मिश्रा ने भी पत्रकारों को समाज का दिशा निर्देशक बताते हुए कहा कि एक सच्चा पत्रकार वही है जो निष्पक्षता और निडरता से अपनी कलम चलाए।

*अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान*

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि श्री केसरी नंदन तिवारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। महिला थाना काउंसलर योगेंद्र कुमार गौड़ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, “पत्रकार बनना आसान है, पर सच्चा पत्रकार वही है जिसकी कलम की स्याही पारदर्शिता और सच्चाई से भरी हो।”

उन्होंने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उपजिलाधिकारी श्री तिवारी जैसे अधिकारी जब पत्रकारों को सम्मान देते हैं तो इससे समाज में पत्रकारिता की गरिमा और बढ़ जाती है।

संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति

इस अवसर पर जिला प्रभारी दुर्गेश मिश्रा, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद गोरखपुर के अध्यक्ष राकेश तिवारी, तथा अनेक मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संगठन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि पत्रकार सुरक्षा परिषद सदैव पत्रकारों के अधिकारों, सम्मान और सुरक्षा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

पुलिस प्रशासन की उपस्थिति

Advertisement

कार्यक्रम में क्षेत्र के सुरक्षा प्रबंध हेतु थाना प्रभारी हरपुर बुदहट विवेक मिश्रा अपने फोर्स सहित मौजूद रहे। उन्होंने भी पत्रकारों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रशासन और पत्रकारिता, दोनों का लक्ष्य समाज में शांति, न्याय और सत्य की स्थापना है।

तहसील प्रभारी का आभार
कार्यक्रम के सफल आयोजन में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद संगठन के तहसील प्रभारी हनुमान भक्त राम जोखन पांडे का विशेष योगदान रहा। उन्होंने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, पुलिस प्रशासन, समाजसेवियों और पत्रकार साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। पांडे जी ने कहा कि, “पत्रकार समाज की आवाज़ हैं, उनकी सुरक्षा और सम्मान हम सबकी जिम्मेदारी है। यह परिषद पत्रकारों की सुरक्षा, न्याय और अधिकारों के लिए हर स्तर पर संघर्षरत रहेगी।”

जलपान व समापन
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों, पदाधिकारियों और पत्रकारों को जलपान कराया गया। इस अवसर पर गोरखपुर–बस्ती मंडल के विभिन्न समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थानों से आए कलमकारों का भी सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि केसरी नंदन तिवारी ने संगठन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में पत्रकारिता की साख को मजबूत करते हैं और नई ऊर्जा का संचार करते हैं।

सभा के दौरान सभी पत्रकारों ने यह संकल्प लिया कि वे निष्पक्षता, सत्य और जनहित को सर्वोपरि रखकर अपनी लेखनी चलाते रहेंगे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राकेश तिवारी (जिला अध्यक्ष), अरुण कुमार मिश्रा (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष), दुर्गेश मिश्रा (जिला प्रभारी), हनुमान भक्त राम जोखन पांडे (तहसील प्रभारी), देवता दिन गुप्ता (वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण), आनंद दुबे (विद्यालय प्रबंधक), डॉ. त्र्यंबक पांडे (वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट), सुरेंद्रनाथ मिश्रा (वरिष्ठ समाजसेवी), विवेक मिश्रा (थाना प्रभारी हरपुर बुदहट), योगेंद्र कुमार गौड़ (महिला थाना काउंसलर) सहित बड़ी संख्या में पत्रकार व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisement

यह कार्यक्रम पत्रकार एकता, सुरक्षा और सम्मान का प्रतीक बन गया, जिसने गोरखपुर जिले में पत्रकारों की भूमिका को एक नई ऊंचाई दी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page