Connect with us

वाराणसी

पत्रकार विकास गौड़ की पहल से मिली बेजूबान को नयी जिंदगी

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। चेतगंज राजेश स्वीट के पास एक असहाय पंछी चाइना मंजे की जाल में फस गया उसी दौरान वहां से गुजर रहे एक पत्रकार की नजर उस पंछी पर पड़ी और उसने उसका वीडियो बनाकर खबर बनारस व्हाट्सएप ग्रुप पर डाल दिया खुद को छुड़ाने के लिए तड़प रहे पंछी को देखकर सब उसे आजाद कराने का प्रयास कर रहे थे पर सभी छुड़ाने में असमर्थ थे जिसके बाद इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मौके पर नगर निगम का दस्ता पहुंचा और उसी पंछी को आजाद कराया इस जिंदादिली के बाद उक्त पत्रकार की क्षेत्र में चर्चा और सराहना की जा रही है पत्रकार विकास गौड़ ने बताया कि राजेश स्वीट के पास स्थित पेड़ पर अचानक फड़फड़ाने की आवाज आने लगी तो लोगों ने ऊपर की तरफ देखा तो एक कौवा पेड़ पर चाइना मांझे में फंसा हुआ था लोगों ने कोशिश की पर उसे उसमें निकाल नहीं पाए इस दौरान 2 घंटा बीत चुका था इस बात की जानकारी मुझे हुई तो मैंने एक वीडियो बनाकर पत्रकारों के व्हाट्सएप ग्रुप पर डालकर मदद की गुहार लगाई इस ग्रुप में जोड़ें प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने इसे देखा और संज्ञान में लिया 2 घंटे के फंसे इस पंछी को नगर निगम के दस्ते ने लाइट क्रीम माध्यम से उस तक पहुंचकर उसे आजाद कराया इस पर नगर निगम के कर्मियों और पत्रकार विकास गौर की जमकर सराहना हो रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page