मिर्ज़ापुर
पत्रकार देव गुप्ता पर हमले के विरोध में आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
मिर्जापुर। पत्रकार देव गुप्ता पर मंडली चिकित्सालय में कवरेज के दौरान हुए हमले के विरोध में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई और आरोपी डॉक्टर का स्थानांतरण कराने की मांग की।सुनील कुमार पांडे ने कहा कि मंडली चिकित्सालय भ्रष्टाचार और व्यवस्थागत खामियों का केंद्र बन गया है।
डॉक्टरों द्वारा दलालों के माध्यम से गरीब मरीजों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया जा रहा है। जब निष्पक्ष पत्रकार इन गड़बड़ियों को उजागर करते हैं, तो संबंधित डॉक्टर अपने दलालों के माध्यम से उन पर हमला करते हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पत्रकार देव गुप्ता पर हुए हमले में शामिल आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई और उनका ट्रांसफर नहीं किया गया, तो पार्टी बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी। ज्ञापन सौंपने में मनोज कुमार सोनकर, राकेश वर्मा, आनंद कुमार सिंह, ओमप्रकाश बिंद, कन्हैया लाल समेत कई पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे।