मनोरंजन
“पत्रकार की भूमिका का मौका मिलना सौभाग्य की बात है” : निरहुआ

‘निरहुआ’ नाम से परेशान थे दिनेश लाल यादव, अब मानते हैं इसे अपनी पहचान
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ सिनेमा के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं। हाल ही में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक ‘अजेय’ के माध्यम से हिंदी सिनेमा में कदम रखा है।
फिल्म ‘अजेय’ में निरहुआ ने पत्रकार की भूमिका निभाई है। निरहुआ ने कहा, “पत्रकारों से मेरी बातचीत तो हमेशा से रही है। जब मैं सिर्फ एक्टर था तब भी और जब राजनीति में आया तब भी। इस पेशे से मैं हमेशा परिचित रहा हूं। ऐसी भूमिका का मौका मिलना सौभाग्य की बात है।”
राजनीति से प्रेरित फिल्म होने के आरोपों पर निरहुआ कहते हैं, “समाज हमेशा सच्चाई स्वीकार करता है। लोगों ने देखा है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी जी ने किस तरह काम किया। हालांकि, मुख्यमंत्री बनने से पहले या उनके मठ पर आने से पहले की कहानी किसी को पता नहीं। इस फिल्म से लोगों को वह सब जानने को मिलेगा।”
हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत को लेकर निरहुआ ने बताया, “इससे पहले मैंने हिंदी में वेब सीरीज ‘स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी’ की थी। यह मेरी पहली हिंदी फिल्म है। शुरुआत अच्छी फिल्म से हो रही है।”
दिनेश लाल पहले स्वयं को निरहुआ बुलाने से खुश नहीं थे। उन्होंने बताया, “मैंने ‘निरहुआ सटल रहे’ एल्बम गाया था, जिसमें निरहुआ एक पात्र था। उसके बाद से लोग मुझे निरहुआ बुलाने लगे। एक बार मैं गोरखपुर में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहा था, तो लोग वहां भी मुझे निरहुआ-निरहुआ कहकर चिल्लाते थे। तब भी मुझे परेशानी होती थी। तब उस फिल्म की हीरोइन ने समझाया कि लोग पहचान बनाने के लिए मरते हैं। जनता ने अगर आपको एक पहचान दे दी तो वह आपका भाग्य है, आप चिढ़ क्यों रहे हैं ? उसी दिन से मैंने इस नाम को अपना लिया।”