पूर्वांचल
पत्रकारों को उचित पारिश्रमिक के साथ सारी सुविधा जरूरी : भवानी नंदन यति
गाजीपुर के भुड़कुड़ा स्थित हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर भवानी नंदन यति ने कहा कि, पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालकर कर समाचार का संकलन करते हैं। उन्हें कई मामलों में हमेशा जान का खतरा बना रहता है। पत्रकारों को उचित पारिश्रमिक मिलना चाहिए और सरकार को भी इस पर ध्यान देना चाहिए कि उन्हें स्वास्थ्य, बीमा, पेंशन समेत राज्य एवं केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जो सुविधा मिलती है वह उन्हें भी मिलनी चाहिए।

जयदेश न्यूज़ से गाजीपुर के ब्यूरो धर्मेंद्र मिश्र के साथ ज्ञानशिखा के उपसंपादक अरुण कुमार सिंह तथा पत्रकार अश्विनी सिंह हथियाराम मठ गए थे । उन्होंने स्वामी जी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान बातचीत में उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और सत्यता पर आधारित समाचारों का संकलन करने में उनके सामने तमाम बाधाएं आती हैं। इसलिए पत्रकारों की सुरक्षा भी बहुत जरूरी है। इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जाना चाहिए तथा वृद्धावस्था होने पर उन्हें पेंशन और अन्य सुविधाएं भी मिलनी चाहिए।
