Connect with us

राज्य-राजधानी

पत्रकारों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता : राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र

Published

on

गोरखपुर/लखनऊ। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि.) की लखनऊ जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को प्रदेश कार्यालय, वृंदावन योजना सेक्टर-6 (PGI क्षेत्र) में आयोजित हुई। बैठक में जिले के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया।

बैठक में आगामी माह होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी अधिवेशन भव्य पैमाने पर होगा, जिसमें दिल्ली और लखनऊ की प्रमुख हस्तियाँ शामिल होंगी।

पत्रकार सुरक्षा, वर्तमान गतिविधियाँ तथा फील्ड में काम कर रहे पत्रकारों की चुनौतियों पर गहन चर्चा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा “पत्रकार लोकतंत्र की नींव हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कार्य करते समय उन्हें कई जोखिमों का सामना करना पड़ता है। परिषद का लक्ष्य पत्रकारों को सुरक्षा, सम्मान और सहयोग प्रदान करना है। संगठन हर जिले में मजबूत उपस्थिति बनाए रखेगा।”

उन्होंने पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, कानूनी सहायता शिविर और जागरूकता अभियानों को और अधिक सक्रिय किए जाने पर जोर दिया।

संगठन विस्तार — नई जिम्मेदारियों का वितरण

Advertisement

बैठक में संगठन विस्तार की दिशा में कई नियुक्तियाँ की गईं—

दुर्गेश सिंह ‘दीपु’ — प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश

राजू मोहन पांडे — महासचिव, जिला इकाई

श्यामलाल गौतम — संगठन मंत्री

आशीष पाल — आईटी सेल प्रभारी

Advertisement

भारत भूषण — जिला उपाध्यक्ष

दुर्गेश सिंह ‘दीपु’ की नियुक्ति पर उपस्थित सदस्यों ने उनका स्वागत तालियों के साथ किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वे वर्षों से पत्रकार हितों की लड़ाई में सक्रिय रहे हैं और उनकी ऊर्जा से संगठन को मजबूती मिलेगी।

चर्चा के दौरान पत्रकारों ने थानों में सहयोग की कमी, रिपोर्टिंग के दौरान उत्पीड़न, आईडी सत्यापन संबंधी दिक्कतें, ग्रामीण क्षेत्रों में असुरक्ष जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से बात कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। परिषद ने बताया कि इन समस्याओं को प्रशासनिक स्तर पर उठाकर जल्द सकारात्मक पहल की जाएगी।

सभी सदस्यों ने सामूहिक संकल्प लिया कि पत्रकारों की सुरक्षा और अधिकारों के लिए परिषद प्रदेशभर में मजबूत अभियान चलाएगी तथा संगठन को गांव-तहसील स्तर तक विस्तार दिया जाएगा। बैठक में जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, जिला प्रभारी रघुनाथ सिंह, जिला उपाध्यक्ष पार्थ कुमार सहित जिले के अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page