मिर्ज़ापुर
पत्रकारों की शिकायत पर प्रिंसिपल की लीपापोती

मिर्जापुर। पत्रकार देव गुप्ता के साथ हुए विवाद को लेकर पत्रकारों ने मंगलवार को प्रिंसिपल से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके 24 घंटे के भीतर ही प्रिंसिपल ने संवेदनशीलता दिखाते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन मामले को दबाने की कोशिश करते हुए उन्होंने केवल दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी किया और जांच की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सौंप दी। खानापूर्ति करते हुए प्राचार्य ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी।
पत्रकारों ने इस त्वरित निर्णय का स्वागत तो किया, लेकिन साथ ही यह भी आरोप लगाया कि प्राचार्य स्वयं पत्रकारों की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं और कई बार उनके मोबाइल नंबर तक ब्लॉक कर देते हैं।
आठ महीने से मंडली चिकित्सालय में लिए गए अधिकांश निर्णय विफल साबित हुए हैं। पत्रकारों का कहना है कि यदि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को शासन स्तर से तुरंत नहीं हटाया गया तो यह चिकित्सालय पूरी तरह भ्रष्टाचार का अड्डा बनकर रह जाएगा।