मिर्ज़ापुर
पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित, ग्रामीण पत्रकारों के अधिकारों की आवाज बुलंद

मिर्जापुर । पहाड़ी ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बालेश्वर लाल की 38वीं पुण्यतिथि और नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के सम्मान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों ने बालेश्वर लाल को श्रद्धांजलि दी और पत्रकारिता के प्रति उनके योगदान को याद किया।मड़िहान से विधायक रमाशंकर पटेल ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं।
वे समाज की कुरीतियों और दुर्व्यवस्थाओं को बेझिझक सामने लाते हैं। पत्रकारों को कई बार मुश्किल हालातों से भी गुजरना पड़ता है, लेकिन उनके साहस को सलाम है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ने पर वे हर स्तर पर पत्रकारों के साथ खड़े रहेंगे।कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि बालेश्वर लाल ने ग्रामीण पत्रकारों को नई पहचान दी।
जब मुख्यधारा के बड़े अखबार पीछे हट जाते हैं, तब ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मजबूती से अपने पत्रकार साथियों के हक की लड़ाई लड़ता है। संगठन अब तक 11 राज्यों में सक्रिय हो चुका है और आने वाले समय में देश के कोने-कोने में इसकी मौजूदगी होगी।
इस अवसर पर कई सदस्यों को परिचय पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार और सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय ओझा ने की और संचालन रघुबर मौर्या ने किया।