वाराणसी
पत्रकारपुर कॉलोनी में पक्षों में मारपीट, दो घायल

पुलिस पहुंची, वाहन हटाने के विवाद में हुई झड़प, एक भर्ती
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के पत्रकारपुर कॉलोनी गेट नंबर एक पर वाहन हटाने के मामूली विवाद ने उग्र रूप ले लिया और दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को मेडिकल जांच के लिए भेजा, जिसके बाद मोहम्मद खालिद को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद आशिफ का मालवाहन उनके घर के पास खड़ा था और स्टार्ट नहीं हो रहा था। तभी एक अन्य वाहन चालक वहां पहुंचा और गाड़ी हटाने को लेकर विवाद शुरू हो गया।
आशिफ का कहना है कि उन्होंने समझाने की कोशिश की लेकिन सामने वाले व्यक्ति ने झगड़ा शुरू कर दिया और कुछ ही देर में अपने परिजनों को बुला लिया। इसके बाद लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया, जिसमें उनके भाई मोहम्मद तारिक और सुपरवाइजर मोहम्मद खालिद के सिर पर गंभीर चोटें आईं।
आशिफ का आरोप है कि हमलावरों ने उनके बहनोई के घर पर भी पथराव किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए भेजा। आशिफ ने संजय चौहान और उनके भाई सतीश चौहान के खिलाफ कैंट थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।