वाराणसी
पत्नी से विवाद के बाद युवक ने गंगा में लगायी छलांग, इस तरह बची जान

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र स्थित विश्वसुंदरी पुल पर शनिवार की देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने पत्नी से चल रहे विवाद से तंग आकर गंगा नदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सकुशल बचा लिया और तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार युवक की पहचान शुभम कुमार (निवासी – सकहट, रोहनिया) के रूप में हुई है। पूछताछ में शुभम ने बताया कि वह पत्नी के साथ आए दिन होने वाले झगड़ों से मानसिक रूप से परेशान था। इसी कारण उसने आत्मघाती कदम उठाया।
लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि पुल से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने देखा कि एक युवक आत्महत्या की कोशिश कर रहा है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने युवक को सुरक्षित बाहर निकाला।
प्राथमिक उपचार के बाद युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने उसकी पत्नी से भी बात कर समझाइश दी और मामला शांत कराया।