वाराणसी
पत्नी से विवाद के बाद पति ने लगायी फांसी
पत्नी वीडियो कॉल पर देती रही बच्चों की दुहाई
वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में शुक्रवार आधी रात को एक युवक ने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक और उसकी पत्नी के बीच मायके जाने को लेकर विवाद हुआ था। युवक की पत्नी वीडियो कॉल पर उसे रोकने की कोशिश करती रही, यहां तक कि बच्चों की कसम भी दी, लेकिन वह नहीं रुका और फंदे से झूल गया।
घटना के बाद पत्नी ने तुरंत अपने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान गाजीपुर जिले के भुजारी (खानपुर) निवासी 28 वर्षीय राकेश यादव के रूप में हुई, जो ठेके पर शटरिंग का काम करता था और सारनाथ में एक प्लॉट की देखरेख भी करता था।
राकेश ने प्रेम विवाह किया था, लेकिन पारिवारिक मतभेदों के कारण वह पत्नी को अपने घर नहीं ले जाता था। उसकी पत्नी मायके में रहती थी और वहां से ससुराल जाने के लिए कहती थी, जिससे अक्सर विवाद होता था। शुक्रवार रात भी इसी बात को लेकर बहस हुई थी।
रात करीब 4 बजे पुलिस को युवक का शव मिला। पत्नी ने बताया कि उसने आखिरी बार कहा था, “मैं जीते जी वहां नहीं जा सकता, मेरे मरने के बाद तुम वहीं रहना।”