गाजीपुर
पत्नी खुशबू संग साइकिल पर सवार हुए सुजीत यादव
 
																								
												
												
											पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दोनों को पहनाई सपा की टोपी
नंदगंज (गाजीपुर)। पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक विकास महासंघ एवं यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव और उनकी पत्नी पुनीता सिंह खुशबू को सिधौना में आये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने अंगवस्त्र व सपा की टोपी पहनाकर समाजवादी पार्टी में शामिल किया।

सुजीत काफी दिनों से किसी राष्ट्रीय पार्टी में सम्मिलित होने के लिये प्रयासरत थे और अन्तोगत्वा सपा में शामिल हो गये।सुजीत यादव ने एक बयान में कहा कि अब मैं सुजीत यादव से सुनील कुमार साइकिल हो गया हूं। अब मैं सपा का सिपाही बनकर पीडीए समाज को मजबूत करके सपा की सरकार बनाने में पूरी भूमिका निभाऊंगा।

सुजीत के समर्थक भी सपा में शामिल होने पर खुशी का इजहार किया है। इस अवसर पर जनपद गाजीपुर के सपा के प्रमुख नेता जिलाध्यक्ष गोपाल यादव , एमएलसी आषुतोष सिन्हा, पूर्व उप पुलिस अधीक्षक गोरख नाथ यादव , इंस्पेक्टर रामावतार यादव व यादव महासभा के प्रदेश महासचिव रमेश यादव , कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान सिंह यादव , पूर्व मंत्री सुधीर यादव आदि समर्थक उपस्थित रहे।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									