वाराणसी
पत्नी और जमीनी रंजिश में चचेरे चाचा ने उतारा मौत के घाट

वाराणसी। जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के सिंहवार गाँव में एक 28 वर्षीय युवक अनिल भारती की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है। दरअसल 29 अगस्त 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि 28 वर्षीय अनिल भारती, जो अपने घर से कुछ दूरी पर पाही (एक छोटी झोपड़ी) में सो रहे थे, उनका धारदार हथियार से गला रेत दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और अनिल को दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद चौबेपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (1) के तहत मुकदमा संख्या 571/2025 दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिरों की मदद ली। इस ऑपरेशन के दौरान, पुलिस को सिरजू नामक व्यक्ति पर शक हुआ, जो मृतक का चचेरा चाचा है।
बीती रात करीब 11:50 बजे, पुलिस ने सिरजू पुत्र मिठाई लाल (40 वर्ष) को गौरा अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान, सिरजू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि 28 अगस्त की रात करीब 11 बजे उसने अनिल की पाही पर जाकर हंसिए से उसकी गर्दन पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। सिरजू ने बताया कि मृतक अनिल भारती के परिवार से उसकी पुरानी ज़मीनी रंजिश थी और अनिल उसकी पत्नी पर बुरी नज़र भी रखता था, जिस कारण वह अनिल से रंजिश रखता था।
बता दें कि पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार (एक लोहे का हंसिया/चापड़) भी बरामद किया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। इस सफल अनावरण को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा के नेतृत्व में व.उ.नि. राजेन्द्र प्रसाद, उ.नि. रोहित सिंह, कई अन्य हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल रहें।