Connect with us

वाराणसी

पति ने पत्नी की प्रेमी से कराई शादी

Published

on

वाराणसी। बीरभानपुर मोहनसराय स्थित एक मंदिर में ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने इलाके को चौंका दिया। मिर्जापुर के अहिरौरा निवासी अरविंद कुमार पटेल ने वैवाहिक कलह और लंबी दूरी की खटास के बीच अपनी 25 साल पुरानी शादी को विराम देते हुए पत्नी रीना देवी का विवाह उनके कथित प्रेमी सियाराम यादव से करा दिया। बताया गया कि रीना कुछ समय से चंदौली के हमीदपुर में किराये के घर में रह रही थीं।

इसी दौरान पति-पत्नी के बीच बना तनाव बढ़ता गया। अरविंद को संदेह हुआ तो उन्होंने स्थिति की पड़ताल की और एक कमरे में रीना और सियाराम को साथ पकड़ लिया। मामले की सूचना पुलिस तक पहुँची, दोनों पक्ष चौकी लाए गए और बातचीत के बाद सहमति बनी कि रिश्तों को विवाद में उलझाने के बजाय मंदिर में वैदिक विधि से नया विवाह करा दिया जाए।

Advertisement

मंदिर में परिवार वालों की मौजूदगी में पंडित के मंत्रोच्चार के साथ वरमाला और सिंदूरदान की रस्म पूरी हुई। मंदिर प्रबंधन ने वैवाहिक प्रमाणपत्र भी जारी किया। रीना ने कहा कि वे सियाराम को 20 साल से जानती हैं और उनके बीच लंबे समय से जान-पहचान थी। सियाराम के अनुसार उनका कामकाज रीना के घर के पास ही था, जिसके चलते आना-जाना बना रहा।

वहीं, महिला के पति अरविंद ने स्वीकार किया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, इसलिए उन्होंने विवाद को तूल देने के बजाय विवाह करवाने का निर्णय लिया। घटनाक्रम के दौरान भीड़ और पुलिस मौके पर मौजूद रही और औपचारिकताएं शांतिपूर्वक पूरी कराई गईं। इस पूरे प्रकरण ने सामाजिक बहस को भी जन्म दिया है कि आपसी सहमति और सम्मान के साथ रिश्तों को सुलझाने के लिए वैकल्पिक रास्ते संभव हैं, बशर्ते कानून और गरिमा का पालन किया जाए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page