अपराध
पति ने गला रेतकर की पत्नी की हत्या, थाने जाकर किया आत्मसमर्पण

गोरखपुर के सहजनवा इलाके में एक लव मैरिज की दिल दहला देने वाली कहानी सामने आई है। अवैध संबंध के शक में पति ने अपनी पत्नी का बेरहमी से गला रेत दिया और फिर थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। उसने पुलिस से साफ शब्दों में कहा, “साहब, कमरे में लाश पड़ी है, उठा लो।” जैसे ही ये सूचना थाने पहुंची, सहजनवा पुलिस में हड़कंप मच गया। फौरन फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किया। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की पत्नी 2 महीने की गर्भवती थी।
प्रेम कहानी जो मौत में बदल गई
बाहीलपार निवासी अंगद शर्मा और गांव की ही नेहा ने दो साल पहले परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर कोर्ट मैरिज की थी। दोनों घर से भाग निकले और कानूनी तरीके से शादी कर एक-दूजे के हो गए। शादी के बाद कुछ समय तक बाहर रहे, लेकिन दो महीने पहले गांव लौट आये और पिपरा क्षेत्र में किराये पर रहने लगे।
अकेले रहने लगी थी नेहा, शक ने ले ली जान
कुछ समय बाद, रोजगार के लिए अंगद कर्नाटक चला गया, जहां से वह 20 दिन पहले लौटा। बुधवार सुबह करीब 6 बजे उनके कमरे से चीखने की आवाज आयी। आसपास के लोग दौड़े तो नेहा खून से लथपथ फर्श पर पड़ी मिली। आधे शरीर से कपड़े भी गायब थे। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, नेहा दम तोड़ चुकी थी।
थाने में किया सरेंडर, अवैध संबंधों पर जताया शक
हत्या के बाद अंगद सीधे सहजनवा थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस को बताया कि उसने पत्नी की हत्या अवैध संबंध के शक में की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।
जांच में जुटी पुलिस, परिजनों से हो रही पूछताछ
सहजनवा थाना प्रभारी महेश चौबे के अनुसार मामले की जांच जारी है। पुलिस हत्या के पीछे की पूरी सच्चाई जानने के लिए आरोपी और मृतका के परिजनों से पूछताछ कर रही है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।