मिर्ज़ापुर
पति को जान से मारने की धमकी, पत्नी और देवर पर अवैध संबंध का आरोप

मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के संतनगर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी के पड़ोसी देवर से अवैध संबंध हैं। पति का कहना है कि वह प्रयागराज में काम करता है और शनिवार रात जब वह लगभग 11 बजे घर लौटा, तो उसने अपनी पत्नी को रंगे हाथ पड़ोसी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।
विरोध करने पर दोनों ने मिलकर उसे जान से मारने और लाश को ड्रम में भरने की धमकी दी। युवक ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और थाना संतनगर में लिखित शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, जांच के बाद पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है और फिलहाल कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
Continue Reading