राज्य-राजधानी
पति के इलाज के लिए जा रही महिला सड़क हादसे में घायल

बस्ती। शहर में सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पति के इलाज के लिए अस्पताल जा रही एक महिला की स्कूटी को तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मदद करते हुए महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तब हुआ जब स्कूटी सवार महिला मेडिकल की ओर जा रही थी। सामने से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर सीधे स्कूटी से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर रफ्तार और लापरवाही के कारण आए दिन इस तरह की घटनाएँ हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि दुर्घटना स्थल पर स्पीड ब्रेकर लगना चाहिए।