गोरखपुर
पति की हरकतों से नाराज पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

गोरखपुर। जनपद के हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को घरेलू विवाद ने भयावह रूप ले लिया। शराब के नशे में आये पति की बार-बार की पिटाई से तंग आकर पत्नी ने गुस्से में उसका निजी अंग ब्लेड से काट दिया। घटना के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनकर स्वजन मौके पर पहुंचे। घायल पति को तत्काल स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति शराब का आदी है और नशे में आए दिन पत्नी से मारपीट करता था। बुधवार को भी जब वह नशे की हालत में घर पहुंचा और पत्नी की पिटाई करने लगा, तो गुस्से में आकर पत्नी ने यह खतरनाक कदम उठा लिया।
सूचना पर परिजन पहुंचे तो पति खून से लथपथ पड़ा था। उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस का कहना है कि मामला घरेलू विवाद का प्रतीत होता है। फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।