चन्दौली
“पटवा समाज की राजनीतिक भागीदारी होगी सुनिश्चित” : अनिल राजभर

सकलडीहा (चंदौली)। कस्बा स्थित एक लान में रविवार को विराट पटवा महाकुंभ का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में पटवा समाज के लोग शामिल हुए। इस आयोजन में समाज की एकजुटता, पहचान और राजनीतिक भागीदारी को प्रमुख रूप से रेखांकित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया।
पटवा समाज की राजनीतिक भागीदारी पर जोर
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन समाज को संगठित होने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि पटवा समाज को अपने अधिकारों और राजनीतिक भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होना होगा। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा कि देश के विकास और समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है। पटवा समाज अपनी मेहनत और हुनर के बल पर देश की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देता है।
विधायकों ने भी दी समाज को मजबूती से आगे बढ़ने की प्रेरणा
कार्यक्रम में मौजूद पंडित दीनदयालनगर के विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि पटवा समाज ने देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि विराट पटवा महाकुंभ में उमड़ी भारी भीड़ इस बात का संकेत है कि समाज अपने अधिकारों के प्रति जागरूक और अपने हक की लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध है।
समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने भी पटवा समाज की राजनीतिक भागीदारी को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज की एकता और संगठित प्रयास ही उसे राजनीति में सशक्त बनाएगा।
“पटवा समाज की पहचान किसी परिचय की मोहताज नहीं”— अवधेश सिंह
ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पटवा समाज का एक बुद्धिजीवी वर्ग है, जो अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर समाज में एक विशिष्ट स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि कोई भी शुभ कार्य पटवा समाज की भागीदारी के बिना अधूरा रहता है।
इस अवसर पर पटवा समाज के विभिन्न राज्यों से आए गणमान्य व्यक्ति और संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी और राष्ट्रीय संगठन मंत्री अरविंद पटवा ने समाज की एकता और मजबूती को बनाए रखने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में टीएन गुप्ता, आकाश पटवा, प्रमोद देववंशी, विजय कुमार गुप्ता, महेंद्र पाटकर, राजीव देवल, माता प्रसाद, और डॉ. सागर पटवा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
विराट पटवा महाकुंभ में शामिल हुए समाज के लोगों ने इस आयोजन को एक ऐतिहासिक क्षण बताया। इस कार्यक्रम ने समाज की एकजुटता और राजनीतिक जागरूकता को नई दिशा देने का काम किया है।
कार्यक्रम के अंत में समाज के वरिष्ठजनों ने एक स्वर में कहा कि पटवा समाज अब अपनी पहचान को लेकर सजग है और अपने हक के लिए संगठित होकर आगे बढ़ेगा।