वाराणसी
पटना-कोटा एक्सप्रेस में आतंकियों की अफवाह से मचा हड़कंप, वाराणसी में दो घंटे रोकी गयी ट्रेन
वाराणसी। पटना से कोटा जा रही पटना-कोटा एक्सप्रेस में आतंकवादियों के सफर करने की सूचना से हड़कंप मच गया। इंटरनेट पर एक मैसेज के जरिए कंट्रोल रूम को अलर्ट मिला कि कुछ संदिग्ध लोग ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं, जिन्होंने फर्जी नामों से टिकट बुक कराया है और उनका गंतव्य अयोध्या और प्रयागराज बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी (GRP) को अलर्ट किया गया। ट्रेन को वाराणसी कैंट स्टेशन पर रोककर पूरी बोगियों में तलाशी ली गई। सुरक्षाबलों ने इंजन से लेकर गार्ड रूम तक ट्रेन की गहन जांच की और यात्रियों से पूछताछ भी की। हथियार लेकर सफर करने वाले यात्रियों के लाइसेंस की जांच की गई। करीब दो घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, लेकिन कोई संदिग्ध या आतंकी नहीं मिला।
रेलवे कंट्रोल को “ऑल ओके” का मैसेज भेजने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। इस घटना से यात्रियों में दहशत जरूर फैली, लेकिन जांच में किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं कि यह अफवाह किसने और क्यों फैलाई।