मऊ
पं. रामलखन संस्थान में कक्षा 12 की विदाई समारोह
मऊ। दोहरीघाट, मऊ के मादी बाजार स्थित पंडित रामलखन शिक्षण संस्थान में कक्षा 12 के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। इस खास मौके पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। नृत्य, नाटक और गीतों के जरिए उन्होंने नैतिकता, सदाचार और अनुशासन जैसे मूल्यों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।
विदाई गीत की प्रस्तुति ने माहौल को भावुक बना दिया, जहां शिक्षकों, अभिभावकों और सहपाठियों की आंखें नम हो गईं। छात्रों ने अपने शिक्षकों और विद्यालय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और अनुशासन व शिष्टाचार का सुंदर उदाहरण पेश किया।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों और अतिथियों ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक गिरीश शुक्ला, ज्ञानीश शुक्ला, अभिमन्यु चौहान, शैलेंद्र साहनी, प्रमोद मिश्रा, निधि, गौरी, लक्ष्मी और नेहा सहित कई गणमान्य व्यक्ति और अभिभावक मौजूद रहे।