वाराणसी
पं. कमलापति त्रिपाठी की 120वीं जयंती पर वाराणसी में होगा भव्य आयोजन
हीरावती लान में जुटेंगी राजनीतिक और साहित्यिक हस्तियां
वाराणसी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, संविधान सभा के सदस्य और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पं. कमलापति त्रिपाठी की 120वीं जयंती आगामी 3 सितम्बर (बुधवार) को अपराह्न 2 बजे वाराणसी के चांदमारी रिंग रोड स्थित हीरावती लान में पारंपरिक गरिमा के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर राजनीति, साहित्य और पत्रकारिता से जुड़ी जानी-मानी हस्तियां एकत्र होंगी।
कार्यक्रम संयोजक एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य राजेशपति त्रिपाठी ने बताया कि समारोह में देश के वरिष्ठ पत्रकार अशोक वानखेडे मुख्य वक्ता होंगे। विशिष्ट अतिथियों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल और चंदौली से सांसद एवं पूर्व मंत्री वीरेन्द्र सिंह शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश राज्य सिंचाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं वाराणसी के वरिष्ठ नेता विजय शंकर पाण्डेय करेंगे।
ज्ञात हो कि पं. कमलापति त्रिपाठी न केवल एक यशस्वी राजनेता और प्रखर संसदविद रहे, बल्कि वे साहित्यकार, संपादक और काशी के गौरव भी थे। उन्होंने भारत सरकार में जहाजरानी एवं भूतल परिवहन मंत्री, रेलवे मंत्री जैसे अहम पदों पर कार्य किया और वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एकमात्र राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भी बने। स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान के तहत उन्हें साढ़े तीन वर्ष तक जेल यातनाएं सहनी पड़ीं।
जयंती समारोह में मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर और प्रयागराज से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। मिर्जापुर जिले से स्वतंत्रता सेनानी परिवार के वरिष्ठ पत्रकार शशिभूषण दूबे कंचनीय ने अपील की है कि जिले से अधिकाधिक लोग कार्यक्रम में भाग लें। उन्होंने कहा कि त्रिपाठी परिवार ने मिर्जापुर को सिंचाई, स्वास्थ्य, रेलवे, सड़कों और पुलों के निर्माण के साथ लगभग पाँच हजार लोगों को रोजगार देकर अभूतपूर्व योगदान दिया है, इसलिए यह जिला सदैव त्रिपाठी परिवार का ऋणी रहेगा।
