वाराणसी
पंजाब नेशनल बैंक के कार्यपालक निदेशक दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे वाराणसी
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। पंजाब नेशनल बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री कल्याण कुमार जी वाराणसी अंचल के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं प्रथम दिन होटल इंडिया में अंचल के कानपुर प्रयागराज, रायबरेली, मऊ तथा वाराणसी मण्डल के मण्डल प्रमुखों, रेम प्रमुखों, एमसीसी प्रमुखों एवं सीबीबी प्रमुखों के साथ व्यावसायिक समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में इस बात पर बल दिया कि स्वदेशी की भावना से स्थापित हमारा बैंक राष्ट्र की आर्थिक प्रगति का सहभागी रहा है तथा वर्तमान में भी बैंक भारत सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं यथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा योजना जिसमें अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के समुचित कार्यान्वयन पर बल दिया। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुसार काशी सहित पूर्वाचल के विकास हेतु वित्तपोषण करने के लिए हमारा बैंक प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में आगे बढ़ने हेतु छोटे एवं मझोले उद्योगों सहित रिटेल क्षेत्र में फोकस करने तथा ऋण संवितरण को और अधिक सुचारू व समयबद्ध करने पर जोर दिया। इसके साथ ही बैंक के विजन और मिशन के अनुसार देयता उत्पादों सरकारी कारोबार एवं प्राथमिकता क्षेत्र उत्पादों को बढ़ावा देकर पूर्वांचल क्षेत्र के विकास में बैंक के योगदान को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया।
उक्त बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि उत्तम ग्राहक सेवा प्रदान करना हमारे बैंक की पहचान है और भविष्य में भी पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक हितों को सर्वोपरि रखते हुए उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करता रहेगा। उन्होंने यह निर्देश दिया • कि ग्राहकों से आत्मिक संबंध बनाने हेतु उनसे उनकी मातृभाषा / स्थानीय भाषा में संवाद स्थापित करें।
इस अवसर पर उन्होंने अंचल के सभी मण्डल प्रमुखों, मण्डल शरत प्रमुखों और अंचल शस्त्र प्रमुखों के साथ ऋण निगरानी व वसूली के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि एनपीए खातों का निपटान बैंक नियमानुसार ओटीएस के माध्यम से किया जाए इसके साथ ही उन्होंने प्रभावी रूप से ऋण निगरानी एवं उसकी वसूली हेतु सहभागियों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर अंचल प्रमुख श्री रजनीश कुमार जी ने कार्यपालक निदेशक महोदय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी आपके कुशल मार्गदर्शन में नित नए आयाम स्थापित करने में सफल रहेंगे। आगे उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि बाबा विश्वनाथ की कृपा से पूर्वांचल की जनता की सेवा करते हुए पूर्ववत वाराणसी अंचल, कॉर्पोरेट कार्यालय द्वारा दिए सभी • लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल रहेगा।
इस अवसर पर आनंद कुमार राय, उप अंचल प्रबंधक, राम प्रकाश शंखवार, संजीत कुमार, अरबिंद दास, प्रवीन कुमार कक्कर, सर्वेन्द्र सिंह, सहायक महाप्रबंधक गण, मंडल प्रमुख गण, मुख्य प्रबंधक गण एवं अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
इसी क्रम में अपने दौरे के दूसरे दिन दिनांक 11 जून, 2022 को कार्यपालक निदेशक महोदय कानपुर, प्रयागराज, रामबरेली, मऊ तथा वाराणसी मण्डल के मण्डल प्रमुखों, रैम प्रमुखों, एमसीसी प्रमुखों एवं सीबीबी प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे|