गाजीपुर
पंचायत सहायकों की बैठक संपन्न, मानदेय बढ़ाने और बीमा सुविधा की मांग पर जोर
भांवरकोल (गाजीपुर)। स्थानीय विकास खंड कार्यालय परिसर के सभागार में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय ग्राम पंचायत सहायकों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष शुभम राय ने की जबकि जिला पंचायत सहायक संघ के अध्यक्ष भीम प्रजापति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक में पंचायत सहायकों ने अपनी मांगों को जोरदार ढंग से उठाते हुए कहा कि क्रॉप सर्वे के लिए जीपीएस युक्त गुणवत्ता वाला मोबाइल फोन उपलब्ध कराया जाए। साथ ही कार्य कराने के बदले उचित मानदेय दिया जाए। महिलाओं को क्रॉप सर्वे की ड्यूटी से अलग रखने, किसी भी अप्रिय घटना की दशा में पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि व आश्रित को नौकरी देने की मांग भी की गई। पंचायत सहायकों ने यह भी कहा कि जबरन काम कराने के लिए लिखित आदेश और उसकी भरपाई की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होनी चाहिए।
सहायकों का कहना था कि वर्तमान समय में मात्र 6000 रुपये मानदेय नाकाफी है, इसे तत्काल बढ़ाया जाना चाहिए। इसके अलावा पंचायत सहायकों को 20 लाख रुपये का जीवन बीमा भी सरकार की ओर से दिया जाना चाहिए।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भीम प्रजापति और ब्लॉक अध्यक्ष शुभम राय ने उपस्थित सहायकों से अपील की कि वे अपने कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। दिए गए कार्यों को समय से पूरा करें ताकि शिकायत का मौका न मिले। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि समय से कार्यालय खोलना और कार्यों का निष्पादन करना ही पंचायत सहायकों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर खगनी रावत, प्रियंका भारती, नीलम, मीडिया प्रभारी सुशील कुमार, मंत्री गोलू खरवार, रोशन कुमार, रोहित कुशवाहा, वंशनारायण यादव, ईश्वर चंद्र सहित बड़ी संख्या में पंचायत सहायक मौजूद रहे।
