गाजीपुर
पंचमुखी हनुमान मंदिर में सुंदरकांड और अखंड भंडारे का हुआ आयोजन, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

जखनियां (गाजीपुर)। ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार के पावन अवसर पर जखनियां तहसील परिसर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर व शिव मंदिर में धार्मिक वातावरण का दिव्य दृश्य देखने को मिला। भुड़कुंडा पुलिस उपाधीक्षक सुधाकर पांडे के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सुंदरकांड पाठ व अखंड भंडारे का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व श्रद्धालुजन शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह विधिवत पूजा-अर्चना और हनुमान जी की आरती से हुई। इसके बाद महामंडलियों द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। पाठ की समाप्ति के उपरांत अखंड भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित किया।
इस शुभ अवसर पर उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, तहसीलदार देवेंद्र यादव, शादियाबाद थाना अध्यक्ष श्यामजी यादव, कोतवाल धीरेंद्र प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष केपी सिंह सहित तहसील के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही। आयोजन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस बल मुस्तैद रहा। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पेयजल, छाया एवं बैठने की समुचित व्यवस्था की गई थी।
पुलिस उपाधीक्षक सुधाकर पांडे ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सद्भावना का संचार होता है। ऐसे आयोजनों में सहभागिता से कर्मठता और मानव सेवा की भावना प्रबल होती है।
भंडारे में तहसील परिसर में उपस्थित फरियादियों, ग्रामीणों व आमजन ने श्रद्धाभाव से भाग लिया और भक्ति भाव से सुंदरकांड पाठ तथा भंडारे में शामिल होकर ज्येष्ठ माह के इस पावन दिन को अविस्मरणीय बना दिया।
इस आयोजन के माध्यम से एक ओर जहां आस्था की अभिव्यक्ति हुई, वहीं प्रशासन और जनता के बीच संवाद और समरसता का भी एक सुंदर संदेश गया।