खेल
नौ विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया, सेमीफाइनल का टिकट हुआ पक्का
टीम इंडिया की राह हुई आसान
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। लगातार तीन जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ए में 6 अंक लेकर शीर्ष पर है। पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं अब धूमिल हो गई हैं। उसका नेट रन रेट पहले से ही ऑस्ट्रेलिया और भारत से खराब है।
ऑस्ट्रेलिया ने एशले गार्डनर (21 रन पर 4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सहारे पाकिस्तान को 19.5 ओवर में 82 रन पर ढेर कर दिया। गार्डनर के अलावा अनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वारेहैम ने दो-दो विकेट लेकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ऑस्ट्रेलिया ने इस छोटे लक्ष्य को 11 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेथ मूनी ने 15 रन बनाए, जबकि एलिसा पैरी 22 रन बनाकर नाबाद रहीं। कप्तान एलिसा हीली ने 37 रन बनाए, लेकिन चोट के कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा जो टीम के लिए चिंता का विषय है। पाकिस्तान के लिए केवल चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंच सकीं जिसमें आलिया रियाज 26 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं।
इस बीच भारतीय टीम 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली है और उसके लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है। अगर भारत जीतता है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे और नेट रन रेट भी बेहतर होगा।