गोरखपुर
नौ किलो से अधिक गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गोरखपुर। जिले की गगहा थाना पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 9.800 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी बिहार के जिला छपरा के बताए जा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तस्करों में अक्षय कुमार पुत्र सुदर्शन और विकास कुमार पुत्र शिव कुमार, दोनों निवासी ग्राम पचखंड़ा, थाना मशरख, जिला छपरा, बिहार के रहने वाले हैं। ये दोनों मोटरसाइकिल से गांजा की खेप लेकर गोरखपुर की ओर आ रहे थे।
गगहा थाना प्रभारी सुशील कुमार की टीम ने संदिग्ध वाहन की तलाशी के दौरान इनसे गांजा बरामद किया। साथ ही, उनके पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
इस कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। मौके पर उप निरीक्षक दीनबन्धु प्रसाद, कांस्टेबल पिन्टू प्रसाद, अनिल यादव व सोनू यादव की टीम मौजूद रही।
पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपये है और इसे गोरखपुर व आसपास के इलाकों में सप्लाई करने की योजना थी।