वाराणसी
नौशाद हत्याकांड : 25 हजार का इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार
 
																								
												
												
											वाराणसी। जैतपुरा थानाक्षेत्र में हुए नौशाद हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। कूड़ा बीनने वाले युवक नौशाद (26) की सिर कुचलकर हत्या करने वाले आरोपी नाहिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नाहिद जलालीपुरा चुंगी के पास का निवासी है। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपी ने पत्थर से हमला कर नौशाद की हत्या कर दी। आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था।
एसीपी चेतगंज इशांन सोनी ने बताया कि 23 अक्टूबर 2025 को जलालीपुरा चुंगी के पास शाह के पंजा के पीछे स्थित मैदान में नौशाद की रक्तरंजित लाश मिली थी। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आसपास के कुल 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इनमें एक फुटेज में मृतक नौशाद को एक युवक से बहस करते हुए देखा गया, जिससे जांच की दिशा तय हुई।

सर्विलांस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी की पहचान जलालीपुरा चुंगी के नाहिद के रूप में की। दबिश देकर पुलिस ने शुक्रवार को उसे जलालीपुरा अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में नाहिद ने बताया कि वह और नौशाद दोनों नशे के आदी थे। घटना वाले दिन कूड़ा बीनने और नशे के पैसों को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर नाहिद ने पत्थर से वार कर नौशाद की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									