चन्दौली
नौगढ़ के 60 परिषदीय विद्यालयों का एक साथ निरीक्षण, नौ कर्मचारी मिले गैरहाजिर

चंदौली। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में विकास खंड नौगढ़ के 60 परिषदीय विद्यालयों का एक साथ निरीक्षण किया गया। इस व्यापक अभियान में खंड शिक्षा अधिकारियों ने विभिन्न विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था, अवस्थापना सुविधाएं और उपस्थिति की गहन जांच की।
निरीक्षण में दो सहायक अध्यापक और सात शिक्षा मित्र अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। सभी अनुपस्थित कर्मियों का वेतन/मानदेय तत्काल प्रभाव से अवरुद्ध करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने शिक्षकों को शिक्षक डायरी नियमित रूप से अपडेट करने, समय-सारिणी तैयार करने, पाठ्य योजना के अनुसार शिक्षण कार्य सुनिश्चित करने और नवीन नामांकन बढ़ाने जैसे कई निर्देश दिए। साथ ही डीबीटी पेंडेंसी समाप्त करने, यू-डायस डाटा समय से पूर्ण करने और निर्धारित मेन्यू के अनुसार गुणवत्तायुक्त मध्यान्ह भोजन, फल एवं दूध वितरण सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया।
विद्यालय परिसर की स्वच्छता और छात्रों को निपुण बनाने की दिशा में प्रयास तेज करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अभिभावकों एवं समुदाय के लोगों से भी संवाद स्थापित किया, जिससे विद्यालय और समाज के बीच मजबूत समन्वय सुनिश्चित किया जा सके।
निरीक्षण किए गए प्रमुख विद्यालयों में कम्पोजिट विद्यालय मझगाई, प्रा.वि. तेन्दुआ, पू.मा.वि. मझगांवा, प्रा.वि. जयमोहनी मुसहर बस्ती, कम्पोजिट विद्यालय सोनवार, प्रा.वि. विशेषरपुर, पू.मा.वि. जरहर, कम्पोजिट विद्यालय लौवारीकला, प्रा.वि. परसहवॉ, पू.मा.वि. बोदलपुर सहित 60 विद्यालय शामिल रहे।
यह व्यापक निरीक्षण अभियान शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यालयों की पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।