गोरखपुर
नौका विहार में कुर्सी विवाद बना हिंसा की वजह, रेस्टोरेंट में रॉड-डंडे से जानलेवा हमला
गोरखपुर। शहर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र स्थित नौका विहार में एक रेस्टोरेंट के भीतर कुर्सी को लेकर हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते गंभीर हिंसा में बदल गया। इस घटना में एक युवक पर रॉड और डंडों से जानलेवा हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र निवासी शिवम चौरसिया अपने भाई हेमंत के साथ नौका विहार स्थित एक रेस्टोरेंट में बैठे थे। इसी दौरान वहां पहुंचे एक युवक ने उनसे कुर्सी खाली करने को कहा। मना करने पर पहले कहासुनी हुई और गाली-गलौज के बाद युवक मौके से चला गया। कुछ समय बाद वह अपने एक साथी के साथ दोबारा लौटा और दोनों ने मिलकर शिवम पर रॉड और डंडों से हमला कर दिया।
हमले में शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलने पर रामगढ़ताल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना के बाद नौका विहार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
