Connect with us

राज्य-राजधानी

नोहलेश्वर मढ़ा मंदिर पर तिरंगा रोशनी, सेना के शौर्य का उत्सव

Published

on

दमोह (मध्यप्रदेश)। नोहटा स्थित ऐतिहासिक नोहलेश्वर मढ़ा मंदिर शनिवार शाम तिरंगे की रोशनी में जगमगा उठा। यह दृश्य भारत की सेना द्वारा पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के खिलाफ सफल “सिंदूर ऑपरेशन” की सफलता और भारतीय जवानों के अद्वितीय शौर्य का उत्सव मनाने के लिए सजाया गया। दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर स्थित यह मंदिर पहले से ही पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है और अब देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत यह दृश्य लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

केंद्रीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के निर्देशानुसार पाँच दिनों तक यह तिरंगा रोशनी जारी रहेगी। मंदिर की यह देशभक्ति से सराबोर सजावट लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ रही है। क्षेत्रवासी इसे भारतीय सेना के साहस और पराक्रम का प्रतीक मानकर देख रहे हैं, जिससे यह स्थान इन दिनों विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa