Connect with us

राष्ट्रीय

नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो के सुझाव पर क्या बोली कांग्रेस और भाजपा?

Published

on

Arvind Kejriwal : दिल्ली सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगाने का सुझाव दिया है। यह सुझाव दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने उस वक्त दिया, जब हिमाचल और गुजराज में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन शेष रह गए है। तो वहीं, केजरीवाल के इस सुझाव पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रवक्ता संबित पात्रा के अलावा कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने हमला बोला है।

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘दिवाली लक्ष्मी जी और गणेश जी का पर्व है और दिवाली मनाने पर जेल में डालने की धमकी देने वाला व्यक्ति आज किस प्रकार का यू-टर्न ले रहे हैं ये हम देख रहे हैं।’ उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, ‘अरविंद केजरीवाल जो थोड़े दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कह रहे थे कि अगर गलती से आपने दिवाली मना ली तो आपको जेल में डाला जाएगा, आज वे अचानक लक्ष्मी जी और गणेश जी के विषय में बोलते हुए पाए जा रहे हैं।’

अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर कांग्रेस ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी भाजपा और आरएसएस की बी टीम है। उसे कोई समझ नहीं है। यह उनकी वोट की राजनीति है। अगर वह पाकिस्तान जाता है, तो वह यह भी कह सकता है कि मैं पाकिस्तानी हूं, इसलिए मुझे वोट दें।’

तो वहीं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘उनके (AAP) मंत्री, गुजरात प्रमुख और नेताओं ने हिंदू देवताओं को गाली दी है और बहुत कुछ कहा है और फिर भी, वे पार्टी में हैं। वे चुनाव में चेहरा बचाने के लिए नए हथकंडे ला रहे हैं। राम मंदिर पर आपत्ति करने वालों ने नया मुखौटा लगाया है।’

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी से भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी के साथ श्री गणेश और श्री लक्ष्मी जी की तस्वीर भी लगाएं। केजरीवाल ने कहा, ”मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वे हमारे नए नोटों पर गांधी जी की तस्वीर के साथ-साथ श्री गणेश जी और श्री लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाई जाए।”

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page