गाजीपुर
नैसारा में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 29 अगस्त से

नन्दगंज (गाजीपुर)। नैसारा गांव स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में 29 अगस्त से 04 सितम्बर तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है। श्रीमद् भागवत कथा के कथावाचक चित्रकूट धाम के सुप्रसिद्ध आचार्य ब्रज किशोर दास जी महाराज हैं।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक/संयोजक नैसारा गांव निवासी रमेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि कथा प्रतिदिन सायं 4:30 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक होगी। कथोपरान्त प्रतिदिन भण्डारे का भी आयोजन किया गया है। आयोजकों ने भागवत कथा में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से उपस्थित होकर धर्म, भक्ति और ज्ञान की पावन धारा में सहभागी बनने की अपील की है।
Continue Reading