मिर्ज़ापुर
नेहरू इंटर कॉलेज में महोबा की पत्रिका का विमोचन करेंगे कुलपति

मिर्जापुर। महोबा के नेहरू इंटर कॉलेज में चल रहे चार दिवसीय खेलकूद और ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर 18 दिसंबर को कॉलेज की पत्रिका का लोकार्पण जेआरडी राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शिशिर कुमार पांडेय के मुख्य आतिथ्य में होगा।
कॉलेज प्रशासन द्वारा जारी आमंत्रण के अनुसार, 15 दिसंबर को सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम से उत्सव की शुरुआत हुई। 16 दिसंबर को खेलकूद और 17 दिसंबर को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। समापन दिवस पर कुलपति प्रो. शिशिर पांडेय की उपस्थिति से कार्यक्रम के प्रति स्थानीय नागरिकों और छात्रों में विशेष उत्साह है।
मिर्जापुर से हैं कुलपति प्रो. शिशिर पांडेय
मिर्जापुर निवासी और हिंदी गौरव सम्मान प्राप्त डॉ. भवदेव पांडेय के पुत्र, प्रो. शिशिर पांडेय का इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनना जिले के लिए गौरव का विषय है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग भाग लेने के लिए उत्सुक हैं।
सफल आयोजन के लिए प्रबंधन जुटा
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र तिवारी, प्रबंधक डॉ. सतीश गुप्ता, और डॉ. प्रमोद कुमार पाठक पूरी लगन से तैयारियों में लगे हुए हैं। विंध्यधाम के नागरिकों ने आयोजन की सफलता की शुभकामनाएं दी हैं।
यह आयोजन छात्रों के शैक्षणिक और सांस्कृतिक विकास को प्रोत्साहित करने के साथ ही जिले में शिक्षा और खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेगा।