मिर्ज़ापुर
नेशनल चैंपियन आर्यन गुप्ता को भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने किया सम्मानित

मीरजापुर। दिल्ली के राजीव गांधी कंपलेक्स स्टेडियम में आयोजित नेशनल ओपन चैंपियनशिप में 10 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करने वाले आर्यन गुप्ता को भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में देशभर के 18 राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें आर्यन ने मात्र 33.5 मिनट में दौड़ पूरी कर पहला स्थान हासिल किया।आर्यन पूर्व में स्टेट चैंपियनशिप में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुका है। सम्मानित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि मीरजापुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है।
आर्यन सहित तीन युवाओं ने लखनऊ तक दौड़ कर इस मांग को शासन तक पहुंचाया था। उन्होंने बताया कि स्टेडियम निर्माण की मांग को लेकर शासन को पत्र भी भेजा गया है और उम्मीद जताई कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।कार्यक्रम में प्रीतम केसरवानी, बाबूराम गुप्ता, द्वारिका साहू, अजय गुप्ता, ओमप्रकाश मौर्य, शिवांशु सिंह, अंकित धवन व संजीव सहगल समेत कई लोग मौजूद रहे।