गोरखपुर
नेवास में बजट के दुरुपयोग का आरोप, नाली निर्माण से सड़क पर अतिक्रमण
गोरखपुर। जनपद के सहजनवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा नेवास, पोस्ट बडगहन में वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान मुरारी लाल मौर्य द्वारा मनोज के घर तक पिच रोड के किनारे नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो नियमों के विपरीत सड़क के ऊपर अतिक्रमण के दायरे में आता है। ग्रामीणों के अनुसार इस नाली को वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान ही भूमिगत (अंडरग्राउंड) किया जाना था, लेकिन ऐसा न कर सड़क के ऊपर निर्माण करा दिया गया।

इस निर्माण के चलते गांव की मुख्य सड़क संकरी हो गई है, जिससे आम जनता के आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। दोपहिया और चारपहिया वाहनों को निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, वहीं पैदल चलने वाले ग्रामीण भी असुविधा झेल रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा नाली निर्माण को नियमानुसार भूमिगत कराया जाए, ताकि गांव के लोगों को राहत मिल सके।
