वायरल
नेपाल में 23 भारतीय गिरफ्तार, ऑनलाइन जुआ रैकेट का भंडाफोड़
भारत के पड़ोसी देश नेपाल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी लोग कथित रूप से ऑनलाइन जुआ रैकेट चला रहे थे। यह कार्रवाई नेपाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की, जिसमें बागमती प्रांत के बुधनीलकांठा नगरपालिका स्थित एक दो मंजिला इमारत पर छापा मारा गया। पुलिस उपाधीक्षक अपिल कुमार बोहरा के मुताबिक, छापेमारी के दौरान 81 हजार रुपये नकद, 88 मोबाइल फोन और 10 लैपटॉप बरामद किए गए। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ रोधी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
नेपाल में भारतीय नागरिकों की गिरफ्तारी का यह पहला मामला नहीं है। एक हफ्ते पहले भी नेपाल पुलिस ने 10 भारतीयों सहित 24 लोगों को ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया था। वे ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लोगों को ठग रहे थे और उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे थे।
नेपाल सरकार अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्ती दिखा रही है, जिससे भारत और नेपाल के बीच सुरक्षा चिंताएं भी बढ़ती नजर आ रही हैं। इन कार्रवाइयों से यह स्पष्ट होता है कि नेपाल में अवैध ऑनलाइन जुआ कारोबार तेजी से पनप रहा है और वहां की सरकार इसे जड़ से खत्म करने के लिए तत्पर है।