वाराणसी
नीलकंठ ने कोविड कार्यकाल में कलाकारों को अत्यधिक कार्यक्रम दिलाए – मनोज तिवारी
भारी बहुमत से जिताने पर 10 को मनोज तिवारी कोनिया में फगुआ गाएंगे
वाराणसी। सांसद मनोज तिवारी ने कोनिया में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने कोनिया के जनता से वादा किया था कि कोनिया घाट पर पुल बनाएंगे, उन्होंने बनवा दिया। उन्होंने कहा व्यावसायिक केंद्र बनाएंगे, बनवा दिया।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीलकंठ जो भी ठान लेता है, दुनिया की कोई शक्ति इन्हें रोक नहीं सकता।
श्री मनोज तिवारी ने कहा कि अमृत महोत्सव में देश के न जाने कितने कलाकारों को काशी में इन्होंने गीत गवाया, साथ ही साथ कोविड के कार्यकाल में सभी कलाकार जो सांस्कृतिक कार्यक्रम से जुड़े हुए थे, वह लगातार भूखों मर रहे थे, तो यही डॉक्टर नीलकंठ तिवारी सांस्कृतिक मंत्री होने के नाते उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रोग्राम भी दिलाया।
श्री तिवारी ने कोनिया के जनता से अपील किया कि डॉक्टर नीलकंठ तिवारी को इतने अधिक वोटों से जीताएं कि मनोज तिवारी 10 तारीख को कोनिया में होली के गीत गाए और फगुआ गाए।
Continue Reading