दुर्घटना
नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषी की सड़क हादसे में मौत
चार महीने पहले जेल से रिहा हुआ था
कुशीनगर में नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषी सुखदेव पहलवान (55) की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया गया कि वह अपने दोस्तों के साथ फाजिलनगर में पार्टी करने के बाद बाइक से लौट रहा था। बचौचघाट मोड़ के पास एक स्कॉर्पियो ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सुखदेव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुखदेव पहलवान 2002 के चर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड का दोषी था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर नीतीश की हत्या कर शव को जला दिया था। गाजियाबाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था और हाईकोर्ट ने 25 साल की सजा सुनाई थी। वह चार महीने पहले ही जेल से रिहा हुआ था। हादसे के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
