Connect with us

गोरखपुर

निषाद समुदाय ने कलशयात्रा के साथ धूमधाम से की कोइला वीर बाबा अमर सिंह की गंगा पूजा-अर्चना

Published

on

गोरखपुर। सहजनवा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत अनंतपुर में शुक्रवार को निषाद समुदाय द्वारा कोइला वीर बाबा अमर सिंह की गंगा पूजा-अर्चना हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुई। कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हुए इस धार्मिक आयोजन में भक्तों ने अमर सिंह बाबा के जयकारे लगाते हुए पूरे विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई।

ग्राम पंचायत अनंतपुर स्थित बाबा अमर सिंह मंदिर में आयोजित इस पूजा में निषाद समुदाय के हजारों श्रद्धालु एकत्र हुए। बीते दस दिनों से मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना का क्रम चल रहा था। मंदिर को फूलमालाओं से सजाया गया था, वहीं भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय बना रहा। अमर सिंह बाबा की जय और कोइला वीर बाबा की जय के नारों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा।

आयोजकों ने बताया कि कोइला वीर बाबा अमर सिंह निषाद समुदाय के कुलदेवता हैं, जिनकी सदियों से पूजा-अर्चना की जा रही है। यह आयोजन समुदाय की आस्था और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। पूजा के माध्यम से समाज में एकता, आपसी सहयोग और उत्साह का संचार होता है। उल्लेखनीय है कि यह पूजा प्रत्येक तीन वर्ष पर बाबा अमर सिंह मंदिर में आयोजित की जाती है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, अमर सिंह बाबा न केवल आध्यात्मिक शक्ति के प्रतीक हैं, बल्कि निषाद समुदाय की सामाजिक एकजुटता को भी मजबूत करते हैं। पूजा के दौरान प्रसाद वितरण एवं सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया, जिसे श्रद्धालुओं ने स्मरणीय बताया। ग्रामीणों ने कहा कि यह परंपरा पीढ़ी-दर-पीढ़ी चली आ रही है और इसे जीवित रखना समुदाय का कर्तव्य है।

Advertisement

आयोजकों द्वारा भविष्य की योजनाओं की भी जानकारी दी गई। अनंतपुर में अमर सिंह बाबा के सम्मान में भव्य मेला का आयोजन किया गया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन एवं विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए। आयोजकों का कहना है कि इससे धार्मिक उत्साह के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा। समुदाय के नेताओं ने कहा कि यह मेला नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ने का माध्यम बनेगा।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनंतपुर जोखू निषाद, अध्यक्ष चंद्रिका निषाद, इंद्रजीत निषाद, राम शबद निषाद, विजय उर्फ त्रिपुरारी प्रधान खीरीडाड, रामवेलास निषाद, जवाहरलाल निषाद, लालचंद निषाद सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page