Connect with us

वाराणसी

निषादराज जयंती पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा, जुटेंगे प्रदेश भर के निषाद, ठप रहेंगा बनारस में नौका संचालन

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी. कोरोना संक्रमण को लेकर सारी पाबंदियां उठा ली गई हैं। पर्व-त्योहार पहले की तरह धूम-धाम से मनाए जाने लगे हैं। सबकुछ पहले की तरह सामान्य हो चुका है। ऐसे में काशी के माझी समाज ने भी तय किया है कि इस बार निषादराज जयंती भव्य तरीके से मनाएंगे। 40 से अधिक आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी। बैंड-बाजा भी होगा। उस दिन काशी में गंगा में नौका संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। ये निर्णय शुक्रवार को शिवाला घाट पर हुई माझी समाज के अगुआ लोगों की बैठक में लिया गया।

*प्रदेश भर के माझी समाज के लोग जुटेंगे*
माझी समाज के मिडिया प्रभारी, हरिश्चंद्र बिंद ने बताया कि 6 अप्रैल बुधवार को भगवान निषादराज गुह्य की जयंती और भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते लगी पाबंदियों व लॉकडाउन के चलते शोभायात्रा नहीं निकाली जा सकी थी। लेकिन इस बार एतिहासिक शोभायात्रा निकलेगी। इसके लिए माझी समाज के लोगों से जनसंपर्क किया गया है। पूरे प्रदेश के मांझी, केवट, बिंद, निषाद, कश्यप व मल्लाह समाज के बुद्धिजीवियों को आमंत्रण पहुंचाया जा रहा है।

*40 से अधिक झांकियां होंगी आकर्षण का केंद्र*
बिंद ने बताया कि इस बार शोभायात्रा में पारंपरिक झांकियों के अतिरिक्त कुछ नई झांकियां देखने को मिलेंगी। करीब 40 से अधिक झांकियों के साथ मशाने की होली वाले कलाकार और मध्यप्रदेश का धमाल बैंड आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
बैठक में ये रहे शामिल
बैठक में प्रमोद मांझी, नारायण साहनी, गोपाल निषाद, दीपक साहनी, हरिश्चंद्र बिंद, गोकुल साहनी, विष्णु, बबलू साहनी, भूमेश निषाद, भरत साहनी, बाबू साहनी, पप्पू साहनी आदि उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa