गाजीपुर
निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं अद्यतन बनाने के लिए मोहम्मदाबाद में बैठक

बीएलओ को हिदायत – तय समय पर पूरा करें घर-घर सर्वे
मोहम्मदाबाद (गाजीपुर)। आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर निर्वाचक नामावली से सम्बन्धित कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु शनिवार को तहसील सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने की।
बैठक में सभी बी.एल.ओ. एवं पर्यवेक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि घर-घर सर्वे का कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। डॉ. तिवारी ने कहा कि निर्वाचक नामावली की शुद्धता ही चुनाव की निष्पक्षता की आधारशिला है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने डि-डुप्लीकेशन सूची में दर्ज नामों की गहन जाँच करने पर विशेष जोर दिया। जिन व्यक्तियों का नाम दोहराया गया है अथवा प्रविष्टियाँ संदिग्ध पाई जाती हैं, उनके सम्बन्ध में शीघ्र जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही यह भी कहा गया कि जिन योग्य व्यक्तियों का नाम सूची में नहीं है, उन्हें तुरंत जोड़ा जाए तथा मृतक अथवा अन्यत्र स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं के नाम हटाने की कार्यवाही की जाए।
पर्यवेक्षकों को जिम्मेदारी दी गई कि वे सुनिश्चित करें कि सभी बी.एल.ओ. समयबद्धता और पारदर्शिता के साथ कार्य पूरा करें ताकि आगामी पंचायत चुनावों के लिए निर्वाचक नामावली अद्यतन और त्रुटिहीन रूप में तैयार हो सके।